पैसे कमाए

Probo App से पैसे कैसे कमाए (₹725 रोजाना) 2 आसान तरीके

अगर आप घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप की तलाश कर रहे है तो हम आपको यहाँ Probo App से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताएँगे। वैसे अगर आपके पास मोबाइल है तो आज ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके कई है जिनसे ₹1000 तक रोजाना कमा सकते हैं। हालांकि हम यहाँ पर बात कर रहे है एक घर बैठे पैसा कमाने वाले ऐप की।

हम सभी जानते है आज मंगाई काफी बढ़ रही हैं और आपमें से कई लोग घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं। भले ही आप जॉब क्यों न कर रहे हों, लेकिन अगर आपको कुछ काम करके फ्री समय में पैसा कमाने का मौका मिले और वो भी घर से तो अपने आप को रोक नहीं पाएंगे।

हम आपके लिए एक ऐसा ही ऐप लाए हैं जिसके जरिए आप घर बैठे सिर्फ मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं। यह ऐप है PROBO। हालांकि, इसी तरह के और भी कई ऐप्स हैं जैसे ySense, Google Opinion Rewards, Timebucks आदि जिनसे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन यहां हम आपको Probo App के बारे में बताएंगे। इसके बारे में इसलिए क्योंकि हमने इसे इस्तेमाल किया है और हमें उस काम का पेमेंट भी मिला है। ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि यह एक जेन्यून Paisa Kamane Wala App है। तो चलिए सबसे जानते हैं Probo App के बारे में।

Probo App क्या हैं?

Probo एक Opinion Trading प्लेटफार्म है। यहाँ आप अपनी राय देकर कमा सकते हैं। Probo पर आप कई तरह के विचारों पर राय दे सकते हैं, जैसे कि:

  • Sports Match का निष्कर्ष
  • किसी फिल्म या टीवी शो की राय
  • किसी Political यात्रा का परिणाम
  • किसी उपकरण या सेवा की बेच
  • किसी शेयर या बांड का भाव

Probo पर राय देने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना होगा और फिर पैसे डिपाजिट करने होंगे। अगर आप राय विक्रय में रूचि रखते हैं, तो Probo App एक अच्छा प्लेटफार्म हैं जिससे पैसे भी कमा सकते हैं।

कैश ऑफर्स की बात करें तो नए यूजर्स को ऐप को डाउनलोड करने पर ₹15 कैश बोनस दिया जाता हैं। इसके साथ ही इसे अपने दोस्तों को रेफर करने पर ट्रेड करने पर ₹5 कमीशन दिया जाता है। इसके जरिए पैसा कमाने के लिए हां (Yes) या ना (No) में जवाब देना होता है।

Probo App से पैसे कैसे कमाए (₹725 रोजाना)

वैसे Probo App से पैसे कमाने के ज्यादा विकल्प नहीं हैं। इस ऐप से पैसे कमाने के 2 तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके रोजाना 725 रुपये तक कमा सकते हैं। आइये जानते हैं कि प्रोबो से पैसे कैसे कमाते हैं।

  • Probo App को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। डाउनलोड PROBO App…
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डाले और प्राप्त OTP को डाले।
  • अब आपको अपना Referral Code डालना हैं। एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए हमारा रेफरल कोड () डाले।
  • इसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा।

अब आपके पास जो समय बचता है उसमें आप अपना फोन तो देखते ही हैं तो आप इसके हां या ना में ट्रेडिंग के जरिए पैसा कमा सकते हैं।

Opinion Trading करके पैसे कमाए

Probo App से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी राय ट्रेडिंग करना होगा। ट्रेडिंग में आपको भविष्यवाणीयां करनी होगी। इसमें आपको फाइनेंस, मूवीज, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स के सवाल दिए जायेंगे जिसमे आपको हां या ना में जवाब देना होगा।

जैसे कि अगर कोई क्रिकेट मैच हो रहा है तो आपको सवाल पूछा जायेगा कि आज इंडिया vs पाकिस्तान में कौन जीतेगा? तो आपको यहाँ पर पैसा लगाकर जो टीम जीतेगी उस पर अपनी Opinion देना हैं।

अगर आपका Opinion सही रहा तो आपको आपका ट्रेड कमीशन मिल जायेगा।

Refer & Earn के जरिये पैसे कमाए

प्रोबो से पैसे कमाने का दूसरा तरीका हैं Refer & Earn का। आप इस ऐप को अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर शेयर करके भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके रेफरल लिंक से कोई इस ऐप को डाउनलोड करता है और अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग करता है तो आपको प्रति रिफर 5 रुपये कैश मिलता हैं।

हालांकि इसके अलावा आज कई मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके हैं जिनसे रोजाना 1000 तक की इनकम कर सकते हैं। बस आपके पास स्किल और पर्याप्त समय होना जरूरी हैं।

Probo App से पैसा कैसे Withdraw करे

हमने इसके लिए Paytm का सहारा लिया है। आप Phonepe, Google Pay में से किसी के जरिए भी विथड्रा कर सकते हैं। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक कैश आउट्स के लिए आपसे पहले आपका KYC भी वेरिफाई किया जाएगा। इस ऐप में KYC के लिए आपका नाम, पैन कार्ड और जन्म दिन पूछा जायेगा।

जब भी आपके प्रोबो अकाउंट में न्यूतम बैलेंस होगा तो आप Withdrawal पर टैप कर सकते हैं। यहां से आप अपना पैसा अपने अकाउंट में मंगवा पाएंगे। आप दिन में दो बार अपना पैसा कैशआउट कर सकते हैं। बता दें कि पेमेंट प्रोसेस करने के बाद Instent Payments आपको रिसीव हो जाती है।

निष्कर्ष

हमने आपको यहाँ पर बताया हैं कि Probo App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आपके पास स्किल और पर्याप्त समय है तो आप इससे ₹725 रोजाना कमा सकते हैं। यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो इंटरनेट पर कई Game Khelo Paisa Jeeto App उपलब्ध है जिनसे अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं।

Mukesh Saini

hello, मेरा नाम मुकेश सैनी है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ. मैं रोजाना इस ब्लॉग पर बिजनेस आइडियाज के बारे में लिखता हूं ताकि लोग अपने अपनी पसंद का बिजनेस कर सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button